STORYMIRROR

Sunil Kumar

Children Stories Inspirational

5  

Sunil Kumar

Children Stories Inspirational

दैनिक जीवन में विज्ञान

दैनिक जीवन में विज्ञान

2 mins
58

दैनिक जीवन में विज्ञान, कर रहा है बड़ा कमाल

रोटी-कपड़ा या हो मकान, हर जगह पहुंच गया विज्ञान।


बना मोटरगाड़ी-रेल-विमान, आवागमन कर दिया आसान 

शिक्षा-चिकित्सा और सुरक्षा, सबमें इसका योगदान

दैनिक जीवन में विज्ञान , कर रहा है बड़ा कमाल।


आधुनिक कृषि उपकरणों से,कृषि कार्य हुआ आसान

बड़े -बड़े कामों को भी, पल में देता ये अंजाम 

दैनिक जीवन में विज्ञान, कर रहा है बड़ा कमाल।


विद्युतबल्ब-ट्यूबलाइट से, रौशन हुआ जग-संसार 

रेडियो-टीवी और मोबाइल, करा रहे मनोरंजन अपार

दैनिक जीवन में विज्ञान , कर रहा है बड़ा कमाल।


टेलीफोन-मोबाइल से, संवाद हुआ बड़ा आसान 

कंप्यूटर-लैपटॉप से, निपट रहा पल में अब काम 

दैनिक जीवन में विज्ञान, कर रहा है बड़ा कमाल।


फैला जबसे अंतराजाल, संदेश भेजना हुआ आसान 

विज्ञान ने खोले उन्नति के द्वार, चांद पर पहुंच गया इंसान

दैनिक जीवन में विज्ञान, कर रहा है बड़ा कमाल।


जिधर देखो उधर विज्ञान, कर रहा है काम आसान 

लगता था जो स्वप्न समान, देखो हो गया साकार

दैनिक जीवन में विज्ञान, कर रहा है बड़ा कमाल।


समस्याओं का मिला निदान,जीवन हुआ बड़ा आसान

दैनिक जीवन में विज्ञान , कर रहा है बड़ा कमाल।



Rate this content
Log in