ममत्व प्रतिफल (थामस अल्वा एडिसन)
ममत्व प्रतिफल (थामस अल्वा एडिसन)
माँ की ममता में बसती, प्रेरणा की ज्योत
एडिसन का जीवन संवार बदली हर सोच
जब दुनिया ने कहे उसे मंदबुद्धि कमजोर
माँ ने देखा उसमें, प्रतिभा ताकत पुरजोर
संभाला उसे अपने आँचल की छांव में
सिखाया उसे स्नेह व विश्वास के ठांव में
छोड़ी न हिम्मत उसने कभी मानी न हार
माँ की दुआओं से वे सपना हुआ साकार
थामस की सफलता में छिपा माँ का संघर्ष
उनके हर आविष्कार में न था कोई विमर्श
माँ ने बनाया दुनिया में उसे थामस महान
माँ की प्रेरणा से ही, आगे बढ़ता गया मान
एक छोटे बच्चे की कहानी अद्भुत लाचार
स्कूल में कहा गया उसे मंदबुद्धि, कमजोर
धन्य है वो माँ, जिसकी प्रेरणा ने दी उड़ान
थामस की हर उपलब्धि में है माँ का स्थान
स्कूल से आया एक संदेश अलबेला काला
मां कागज रख संदूक ले दृग में प्यार अपार
माँ ने बदला उसे बना एक स्वर्णिम उजाला
उसने किया अपने बच्चे में अद्वितीय संचार<
/p>
बेटा तू बुद्धिमान महान , ये छोटा सा मैदान
बोली, "तू अनमोल, बनेगा महान, नहीं नादान
माँ की आँखों में सच्चाई के आंसू का बसेरा
तेरी शिक्षा का भार अब मेरा, रचे नव सबेरा
उस माँ की प्यारी शिक्षा, ने सृजा अनमोल,
बना गया एडिसन, विज्ञान का नया भूगोल
माँ के गुजरने पर जब पाया पुराना वो पन्ना
उसमें छुपा था एक सच कोमल गहरा कन्ना
लिखा था उस पन्ने में, "मंदबुद्धि है तेरा बच्चा
इसे मत भेजो स्कूल, यही होगा इसको अच्छा
माँ की ममता ने देखा उसमें चमकता सितारा
बना दिया फिर उसे युग का सृजन उजियारा
एक माँ का स्नेह दे गया युग निर्माण का काम
विश्वास ने दे उड़ान, मंदबुद्धि को सृजा आयाम
यह कविता उस मां की ममता साहस के नाम
प्रेम और शिक्षा के बल, एडिसन वैज्ञानिक शान
विमर्श--आलोचना, परीक्षण
कन्ना--पतंग का संतुलन बनाने के लिए बीच में बांधा जाने वाला धागा