जीवन एक कहानी
जीवन एक कहानी
ये जीवन है एक कहानी अजब,
कभी रंगी कभी ,तूफानी गजब।
तो कहीं बवंडर सी आये चुनौती,
कहीं लगती है खुद की बपौती।
फिर भी ढूँढते हम वे अर्थ सुहाने,
चुरा गगन तारे प्रीतरीत अफसाने।
धरती की गोद गाते गीत दीवाने,
कभी तप्त कदम , छांव दे मुहाने।
कभी लिखे आँसू का मधुर निबंध,
स्मृतियों के सागर में गोते,निर्बन्ध।
लहरें ले आतीं फिर से नया संदेशा,
कभी गम का भी रहता है अंदेशा।
हर राह ने सिखाये सबक निर्भय,
दर्द से बनते गहरे रिश्ते, चिन्मय।
हर मोड़ पर था एक नया जीवन,
और सुख ने दिया विश्वास छीजन।
यह जीवन, होता भावों का संगम,
कविता सी धारा है करते हृदयंगम।
