STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Inspirational

4  

Gurudeen Verma

Inspirational

वतन के सपूतों

वतन के सपूतों

1 min
361

वतन के सपूतों, वतन पे शहीद हो।

तुम ही तो देश की जान हो ।।

वतन के जवानों , वतन पे फिदा हो।

तुम ही तो देश की शान हो।।

वतन के सपूतों ------------------ ।।


अगर कोई हो दुश्मन वतन का।

सिखाना सबक ऐसा उसको।।

आये नहीं फिर नजर वह यहाँ पर।

तुम्हारा रहे डर हमेशा उसको।।

वतन के लोगों , वतन से वफ़ा हो।

तुम ही तो देश की आन हो ।।

वतन के सपूतों ------------------।।



देकर जिन्होंने कुर्बानी अपनी।।                

इस देश को आजाद किया।।

लूट गये चाहे वो मिट गये ।

लेकिन चमन को नहीं लूटने दिया।।

आपस में लड़कर लहू मत बहाओ।

नहीं कम वतन का सम्मान हो ।।

वतन के सपूतों --------------------।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational