नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसे क्रांतिकारी होते है कम,
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसे क्रांतिकारी सदियों में विरले ही लेते है जन्म,
नेताजी का उड़ीसा के कटक में हुआ था जन्म,
नेताजी के विचारो पर उनके प्राचार्य के विचारो का पड़ा दमदार प्रभाव
और उससे प्रभावित हुआ उनका जीवन,
नेताजी ने 15 वर्ष की उम्र में ही पढ़ लिया था स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण साहित्य,
स्वामी विवेकानन्द के साहित्य ने बदल डाला उनका सम्पूर्ण जीवन,
नेताजी जी ने किया आईसीएस परीक्षा को उत्तीर्ण,
चाहते तो बन सकते थे अधिकारी और जी सकते थे आलीशान जीवन,
लेकिन उन्होंने चुना आजादी के लिए अंग्रेजों से संघर्ष करने वाला जीवन,
नेताजी ने दिया था नया नारा जय हिंद और कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा,
नेताजी जी ने बनाई थी आजाद हिंद फौज और अंग्रेजों से किया लगातार संघर्ष
और देश को समर्पित किया जीवन,
नेताजी बने कांग्रेस के अध्यक्ष और आजादी को किया समर्पित सम्पूर्ण जीवन,
नेताजी ने यूरोपीय संघ के नेताओं से लिया आजादी की लड़ाई को समर्थन,
नेताजी ने लिया जापान के नेताओं से आजादी की लड़ाई में समर्थन,
नेताजी ने आजाद हिंद फौज व जापानी सेना के सहयोग से
अंग्रेजों से लगातार किया संघर्ष और देश को आजाद कराकर ही लिया दम,
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसे क्रांतिकारी होते है कम,
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसे क्रांतिकारी सदियों में विरले ही लेते है जन्म,
