STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Inspirational

4  

Ranjeeta Dhyani

Inspirational

आचरण

आचरण

1 min
259

मानवता का साथ निभाना

मातृभूमि की लाज बचाना

तिरंगे का सदा मान बढ़ाना

कर्तव्य पथ पर बढ़ते जाना


ज्ञान की अखंड ज्योत जलाना

प्रगति निरन्तर करते जाना

शिष्टाचार के गुल खिलाना

संस्कारों से उपवन महकाना


विद्वानों की शरण में जाना

मूर्खों की बातों में न आना

कोई कितना भी मारे ताना

अपनी बुद्धि से पुण्य कमाना


बाधाओं से मत घबराना

बहादुर सदा बनते जाना

धीरता का मार्ग अपनाना

अपना समय कभी न गंवाना


बंधुत्व भाव जग में फैलाना

बैर भाव को जड़ से मिटाना

करनी पड़े चाहे कड़ी तपस्या

अपना ईमान कभी न गिराना।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Inspirational