दिल से बादशाह बनो
दिल से बादशाह बनो
दौलत के शहंशाह जमाने
भर में मशहूर है
तख्तों-ताज के शहंशाह
इतिहास में भरपूर है
लोगों पर नही दिलों में हुकूमत
करो
बनना है तो दिल से बादशाह
बनो
दिल से तो हर कोई उतर जाता
है
कोशिश यह करो तुम दिल में
उतर सको
रिश्ता बचाने के लिये तुम अपनो
के सामने झुक सको
खुद को कभी माँ-बाप के सामने
बड़ा मत समझा करो
बनना है तो दिल से बादशाह
बनो
एक दिन सब-कुछ यही रखा रह
जाता है
इन्सान अपने साथ कर्मों का लेखा
जोखा ले जाता है
जितना हो सकें सबको खुश रखने
की वजह बनो
बनना है तो दिल से बादशाह
बनो.
