STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Inspirational

मेरे औघड़ बाबा

मेरे औघड़ बाबा

1 min
441

मेरे शंकर मेरे नटराज़ :

    तेरी महिमा का क्या करूँ बखान!

अपनी शरण में ले लो बाबा :

    मुझ पर करो कृपा हे कृपानिधान!


मेरे शिव मेरे महेश :

    मेरी सुनो पुकार मुझे दे दो आशीष!

ज़ब ज़ब डगमगाए मैं :

     तुम आगे बढ़कर थाम लेना मेरे ईश!


जीवन पथ है बड़ा दुर्गम :

    कई बार थककर रुक जाते हैं कदम!

मेरे औघड़ बाबा, प्रिय शंकर :

     तेरी भक्ति में लीन रहते हम हरदम!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational