STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Fantasy

4.5  

सोनी गुप्ता

Fantasy

मुस्कुराहट

मुस्कुराहट

1 min
496


एक छोटी सी मुस्कुराहट भी बड़े-बड़े घाव को भर देती है 

जीवन में हो हैकितना भी गम हर गम का इलाज कर देती  


आपकी मुस्कुराहट से दूसरों का चेहरा मुस्कुरा उठता है 

हंसता चेहरा देख दुखी चेहरा भी खिलखिला उठता है 


सभी जानते इस जीवन में मुस्कान ही एक ऐसा जादू है 

जिससे हम किसी को भी अपने वश में कर सकते हैं 


हमने उपवन में भी देखा है जब हम फूलों को देखते हैं 

चमन में फूलों को भी कांटों संग हमने मुस्कुराता पाया है 


हम तो इंसान हैं यह कला प्रकृति ने ही हमको सिखाया है 

मुस्कान एक जादू है जिसने जीवन के हर गम को भुलाया है।


सच्चा रिश्ता किताब जैसा है जज्बातों के हिसाब जैसा है 

किताब

और रिश्ता कितना भी पुराना हो जाए बदलते नहीं


जो इन्हें बदलना चाहे वह कहीं भी कभी भी सम्भलते नहीं 

हमारी मुस्कुराहट हमसे एक नई कहानी हमेशा कहती है

 

हर मुस्कुराहट की यादें हमेशा हमारे जीवन में रहती हैं 

परिवार में हर रिश्ता मुस्कुराहटों से ही जीवित रहता है 


सुख-दुख चाहे कैसा भी हो हर मौसम को मिलकर सहते हैं

हम अपने भावों को यहाँ पिरोते हैं शब्दों से हर रिश्तों में 


और यहाँ हर रिश्तों में अपनी -अपनी भूमिका निभाते हैं 

भले बुरे की पहचान करना और संस्कारों में जीना सिखाते हैं! 


एक छोटी सी मुस्कुराहट भी बड़े-बड़े घाव को भर देती है 

जीवन में हो कितना भी गम हर गम का इलाज कर देती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy