STORYMIRROR

Saleha Memon

Romance Tragedy Fantasy

4  

Saleha Memon

Romance Tragedy Fantasy

एक तरफा इश्क

एक तरफा इश्क

1 min
339

आंखें वो राह तकती है

तेरे एक दीदार के लिए

दिल महक उठता है

तेरी एक मुस्कुराहट के लिए

लफ़्ज़ खुश्क से हुए 


ना देखी एक झलक तेरी जो

वो काले रंग के कपड़ों में

अब तो बैठी हूं मुसाफिर सी 

अनजान- ओ- सुनसान सड़को पे

इंतज़ार है उस मंजिल का


जो ना कभी मिलनेवाली है

खोई सी हूं फिर भी में तो 

जहां सफर तो ना हमराही है

जानती हूं कि नहीं जानते तुम

 इस काले रंग से इश्क को

जहां तुम ठहेरे एक चांद से


हम वो काला खाली आसमां

ना सुनोगे हमारी कोई बात

ना कहोगे कभी हमें कोई बात

फिर भी कहेंगे हम कुछ राज़

की कहेनो को बस थी एक 


ही वो बात - व - मुलाक़ात

की ना करना तुम प्यार या

ना करना मोहब्बत हमसे 

रूठते रहेंगे फिर भी हम तुमसे

मिलते रहेंगे हम उस रात को


बातें करते रहेंगे उस रात मैं

और सुनते रहेंगे उस रात को

जो बीती हो बस तेरे मेरे ही

एक हसीन से ख़वाब मे

जहां तुम तुम नहीं हम हम नहीं


हम दोनों होंगे एक ही हम

खामोशियों में होगा एक ही रंग

जिसमे हम तुमसे करेंगे बस

काले रंग वाला इक तरफा इश्क 


जिसमें ना होगी कोई भी रीत

होगी हर तरफ मेरी ही जीत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance