बेवफा इश्क
बेवफा इश्क
मेरी मोहब्बत को ना इस कदर ठुकरा
बिछड़ कर तुझ से
तुझे सोने नहीं देंगे।
रोएगा, गिड़गिड़ायेगा तू ,
तो तुझे सुकून से हम, रोने भी नहीं देंगे।
दगा करना, क्या मोहब्बत का पहला उसूल है,
कसम है, हमें भी इश्क की,
इन उसूलों को हम ज्यादा चलने नहीं देंगे।
बेवफाई क्या इश्क की किस्मत में लिख दी है,
कसम है हमें भी सच्चे इश्क़ कि,
हम किस्मत से इश्क की,
इन बेवफाई के पन्नों को उखाड़ फेंकेंगे,
देखना दौड़ कर आएगा तू,
पर तुझे दोबारा हम, दिल में पनाह नहीं देंगे।

