STORYMIRROR

Prem Bajaj

Romance

3  

Prem Bajaj

Romance

कह दो

कह दो

1 min
240

नहीं..नहीं आज मत जाओ मुझे यूँ तड़पता छोड़ कर

कैसे गुज़रेगी ये बैरन रात तुम बिन,

कैसे सँभलेगा ये पागल दिल तुम बिन । 

यूँ ना खफ़ा हो के जाओ मुझसे,

माना कि मैंने नहीं कहा तुमसे वो ,

जो सुनना चाहते थे तुम मेरे लबों से ,

तुमने भी तो इज़हारे-इश्क नहीं किया । 

तुम ही कह दो तो शायद मेरे शब्दों को भी ज़ुबाँ मिल जाऐ । 

मैं भी तो सुनना चाहती हूँ वो अलफ़ाज़ प्यार के ,

वो ढाई अक्षर प्रेम के । 

मैं भी तो जानूँ कितनी जगह रखते हो दिल में मेरे लिए ,

मत जाओ आज...... लगा कर के गले आज प्यार से मेरी ज़ुलफों को सँवार दो , 

रखने दो सर मुझे अपने शाने पे ,थोड़ा सा मुझे आराम दो ,

नहीं चाहिए मुझे तोहफे़ तुम्हारे , बस थोड़ा सा मुझे प्यार दो ।

बोल दो आज तो प्यार के दो लफ़्ज़ बस वही काफ़ी हैं मुझे जीने के लिए । 

कह दो.... हाँ आज कह दो, दो बोल प्यार के ,

ना जाने फिर ये वक्त मिले ना मिले ...कह दो.... कह भी दो......।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance