STORYMIRROR

Dharitri Mallick

Romance

3  

Dharitri Mallick

Romance

प्यार की ख्वाहिश

प्यार की ख्वाहिश

1 min
279

किसी के आँख का नूर

मैं बन जाऊं

किसी के दिल की धड़कन

मैं बन जाऊं

किसी के होंठ की मुस्कान

मैं बन जाऊं

किसी के तकदीर की रेखा

मैं बन जाऊं

किसी के घर की शान

मैं बन जाऊं

किसी के रिश्तों में जोड़

मैं बन जाऊं

किसी के सुबह और रात

मैं बन जाऊं

किसी के प्यार की प्यार

मैं बन जाऊं

किसी के राहों में हमराही

मैं बन जाऊं

किसी के राज़ की हमराज़

मैं बन जाऊं

किसी के चाहत की मनचाहा

मैं बन जाऊं

किसी के सपनों की रानी

मैं बन जाऊं

किसी के भाग्य का भाग्यश्री

मैं बन जाऊं

किसी के घर की ज़न्नत भी

मैं बन जाऊं

किसी के जीवन में खुशबू

मैं बन जाऊं

किसी के तम्मनाओं की तमन्ना

मैं बन जाऊं

किसी साथी के जीवनसाथी

मैं बन जाऊं

क्या ऐसी तक़दीर मैं लाई हूं ?

क्या किसी प्यार का मैं प्यार बनूंगी ??

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance