प्यार की ख्वाहिश
प्यार की ख्वाहिश
किसी के आँख का नूर
मैं बन जाऊं
किसी के दिल की धड़कन
मैं बन जाऊं
किसी के होंठ की मुस्कान
मैं बन जाऊं
किसी के तकदीर की रेखा
मैं बन जाऊं
किसी के घर की शान
मैं बन जाऊं
किसी के रिश्तों में जोड़
मैं बन जाऊं
किसी के सुबह और रात
मैं बन जाऊं
किसी के प्यार की प्यार
मैं बन जाऊं
किसी के राहों में हमराही
मैं बन जाऊं
किसी के राज़ की हमराज़
मैं बन जाऊं
किसी के चाहत की मनचाहा
मैं बन जाऊं
किसी के सपनों की रानी
मैं बन जाऊं
किसी के भाग्य का भाग्यश्री
मैं बन जाऊं
किसी के घर की ज़न्नत भी
मैं बन जाऊं
किसी के जीवन में खुशबू
मैं बन जाऊं
किसी के तम्मनाओं की तमन्ना
मैं बन जाऊं
किसी साथी के जीवनसाथी
मैं बन जाऊं
क्या ऐसी तक़दीर मैं लाई हूं ?
क्या किसी प्यार का मैं प्यार बनूंगी ??

