इक ऐसा घर
इक ऐसा घर
घर वहां होता है
जहां पे प्यार स्नेह विश्वास होता है
एक दूसरे से जुड़े रहते हैं
जहां एक दूजे के प्रति कर्तव्य
और दायित्वबोध होता है
सबका ध्यान रखा जाता हो
सबको सम्मान व खुशियां मिलती हो
काश ऐसा घर हम सबको मिलता
घर घर जैसा होता, जन्नत जैसा होता।
