हाय राम ये दुनिया वाले...
हाय राम ये दुनिया वाले...
" हाय राम ये दुनिया वाले... "
न बोलो तो बोलने को मजबूर करते हैं
अगर बोलते हैं तो चुप रहने को कहते हैं ।।
अन्याय, अधर्म, भ्रष्टाचार, अत्याचार और
हर गलत के विरुद्ध आवाज़ उठाओ
मगर जो आवाज़ उठाएं तो जल्द ही
ख़ामोश कर दिए जाते हैं ।।
हम सब ऐसे दोगलेपन दुनिया में जीते हैं मरते हैं
और ऐसी झूठी दुनिया कि फिक्र बहुत करते हैं ।।
हाय राम ये दुनिया वाले क्या कहेंगे... तौबा तौबा.. ।।
