STORYMIRROR

Dharitri Mallick

Inspirational

4  

Dharitri Mallick

Inspirational

तेरा साथ न छूटे कभी भोले बाबा

तेरा साथ न छूटे कभी भोले बाबा

2 mins
268

भले ही छूट जाएं इस दुनिया की सबके हाथ

मगर न छूटे कभी एक पल भोलेबाबा तेरा हाथ

एक तू ही है इस बेरहमी, धोखेबाज दुनिया में

जिसे हम आंख कान बंद करके विश्वास करते हैं । (१)

अब तक साथ निभाया है तूने शिव बाबा

आगे भी साथ साथ चलना मेरे संग प्रभु 

इतना कृपा बनाए रखना हमारे ऊपर

चाहे सब खड़े हो जाएं हमारे खिलाप

मगर आप हमेशा खड़े रहना हमारे संग । (२)

बस तू कभी नाराज़ न होना एक पल 

गर तू ही रूठ जाओगे तो भला मनाऊं मैं किसको

तू ही परम पिता मेरे तू ही मेरे माता, 

तू ही मित्र हो और गुरु भी तुम ही हो । (३)

तेरे संग तो नाता है कई कई जन्मों से

जो मुझे भी न है कोई स्मरण 

हर सांस तेरे मेहरबानी से चले

और बंद भी होए तेरे करीब जाने से । (४)

क्या कहूं ? क्या प्रार्थना करूं मैं तुमसे ?

जो दिया बहुत दिया और जो भी लिया 

वो सब मेरा ही कोई कर्मा था किसी जन्म का

अब क्या तूझसे मैं शिकवा करूं ? (५)

जब आरंभ भी तू और शेष भी तू

बीच में तुझे मैं पुकारूं रो रो के

कहां खो गए इस बीच राह में

भक्ति करू, इबादद करूं, प्रार्थना करूं । (६)

प्रेम प्रीत से भी पुकारूँ, जो भी करूं

सब तेरा ही है, तुझमें मैं मिल जाऊं 

फ़िर भी एकबार तो दीदार हो जाओ भगवान 

मेरे शिव बाबा मुझे इन आंखों से भी । (७)

जी भरके देख लेने दो आपको

ॐ नमः शिवाय जपते जपते

प्राण मेरे छुट जाए मगर

आप कभी न छुट जाओ हमसे

यही आशीर्वाद ही आप दे दिजिए वरदान में । (८)

इस महा शिवरात्रि पर्व को 

करदो ऐसा कुछ चमत्कार 

तेरे नाम से सुरु हो, तेरे नाम पे चले ये जीवन

तेरे नाम पे ही हो सांस बंद और

 जीवन लीला हो सब ख़त्म ...। (९)



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational