जब मैं तेरे साथ था...
जब मैं तेरे साथ था...
जब मैं तेरे साथ था तब कह ना सका
जब दिल की कहीं तब
तूने महसूस ना किया,
"दुआ है"
ना जाए ये खाली जिसके साथ रहे
रहे हमेशा हँसती खिलखिलाती,
ये यादें ये तस्वीरे सब धुंधुला जाएगी
एक नया सवेरा तुझे
तेरी मंजिल दिखलाएगा,
अभी आसान नहीं पर याद रख
बदनाम होने से
गुमनाम होना अच्छा था मेरे लिए
मैं गलती था तेरी,
गलती के साथ जीने से तन्हा रह जाना
अच्छा था तेरे लिए,
जब मैं तेरे साथ था तब कह ना सका
और जब दिल की कहीं
तब तूने साथ रहने ना दिया।

