यादों के पल
यादों के पल
फूलों से खुशबु
जुदा नहीं होती
वैसे ही
आपकी याद भुलाई
नहीं जाती I
सितारों में चाँद
बेमिसाल है I
हमारी यादों में आप भी
बेहिसाब है I
शाख पे पत्ते हरे हरे से
फूलों के रंग गहरे गहरे से
आसमान है झुका झुका सा
आपकी यादों में रुका रुका सा I
बरसात की बुंदे
गिरती है जमी पर खील खील कर
हमें भी याद आते है वो पल
रह रह कर I

