मेरे दोस्त इतना बता
मेरे दोस्त इतना बता
मेरे दोस्त इतना बता
आईना इतना क्यों है धुंधला?
इस तरह कौन छुपाता है
दर्द अपने दिल का
मेरे दोस्त इतना बता
कौन से राह पर चल रहा है?
तेरे साथ तूही है कितना अकेला
मेरे दोस्त इतना बता
तू जो हमारे साथ है
सच में क्या जुगनू कर रहे बात है?
यकीन तुम पर इतना है
हमारे लिए तु एक महफिल में सारी दुनिया है
