प्रेम का झोंका
प्रेम का झोंका
मखमली हवाओं सा तेरा वजूद है।
मेरी जिदगी जीने का जुनून है।
तेरा हाथ थाम कर हर मुश्किले टल जाएगी।
तन से प्रेम करना तो आसान है।
जब झुर्रियों मे भी मुझे प्यार करोगे भरपूर
इतनी ख्वाहिश है••••••• सुख
मेरी आखिरी हिचकी मे
मेरी जुल्फो को सहलाते रहो,मेरे माथे को चूम मुस्कुराते रहो।
तेरा बिन बोले सब समझ जाना ।
लेकिन सब समझ कर मुझे चिढाना।
बार बार पूछने पर इजहार न करना।
प्यार बेशुमार है ।
बिन बोले बेहद प्यार करना।
हम दोस्ती निभाएंगे ।
उम्र भर तेरी बातो पर एतबार है।
फिर भी बोलते हो ।
दोस्ती है ••••••••
क्या यही प्यार का अहसास है।।

