STORYMIRROR

Dr. Akansha Rupa chachra

Romance

3  

Dr. Akansha Rupa chachra

Romance

प्रेम का झोंका

प्रेम का झोंका

1 min
173

मखमली हवाओं सा तेरा वजूद है।

मेरी जिदगी जीने का जुनून है।

तेरा हाथ थाम कर हर मुश्किले टल जाएगी।

तन से प्रेम करना तो आसान है।

जब झुर्रियों मे भी मुझे प्यार करोगे भरपूर

इतनी ख्वाहिश है••••••• सुख

मेरी आखिरी हिचकी मे 

मेरी जुल्फो को सहलाते रहो,मेरे माथे को चूम मुस्कुराते रहो।

तेरा बिन बोले सब समझ जाना ।

लेकिन सब समझ कर मुझे चिढाना।

बार बार पूछने पर इजहार न करना।

प्यार बेशुमार है ।

बिन बोले बेहद प्यार करना। 

हम दोस्ती निभाएंगे ।

उम्र भर तेरी बातो पर एतबार है।

फिर भी बोलते हो ।

दोस्ती है ••••••••

क्या यही प्यार का अहसास है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance