जो छेड़ा राग
जो छेड़ा राग
जो छेड़ा राग सा तुमने मेरा दिल झूम कर नाचा
ये है झनकार वीणा की या कोई जल तरंग बाजा
हवाओं में है बिखरी खुशबू जैसे रागिनी हो बजी
उधर अम्बर में भी देखो
ये महफिल तारों की है सजी
ये आये गीत संग गाने
इन्होंने भी है सुर साधा
चलो मैं भी तुम्हारे संग थोड़ा झूम लेती हूँ
तुम्हारे साज को आवाज अपनी मैं भी देती हूँ
कि मैं बन जाऊँ तेरी हीर और तुम हो मेरे राँझा
फिल्म - खिलौना
गीत - खिलौना जानकर तुम तो

