STORYMIRROR

Archana Saxena

Inspirational

3  

Archana Saxena

Inspirational

मुस्कुराना ज़रूरी है

मुस्कुराना ज़रूरी है

1 min
128

ज़िंदगी इक पहेली जैसी, सुख दुख इसके नातेदार 

सुखों से हो यदि गहरा रिश्ता दुखों से भी करना है प्यार

जब भी कभी जीवन आकाश में दुख के बादल घिर आते

खुद को फिर असहाय समझकर टूटते हम और बिखर जाते

साँझ बिना सूर्योदय की परिकल्पना भी तो अधूरी है

मुस्कुरा ले खुल कर प्यारे, मुस्कुराना ज़रूरी है


खिले वसंत ऋतु जब भी सदा ये प्रकृति सारी मुस्काती है

हर दिन ही इक नई भोर मुस्काती चली आती है

शिशु की इक मुस्कान पे माता बलिहारी हुई जाती है

गगन में मुस्काता है चंदा चाँदनी फिर इठलाती है

तूने ही मुस्कान से प्यारे बनाई कैसी दूरी है

मुस्कुरा ले खुल कर प्यारे मुस्कुराना ज़रूरी है


  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational