STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Tragedy

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Tragedy

ईमानदार बेईमान

ईमानदार बेईमान

1 min
400

सब कमियां ढूंढते हैं दूसरों में,

खुद की कमियां सारी बिसारी।

बेईमानी का न छोड़ें कोई मौका,

पर ढूंढते फिरते हैं ईमानदारी।


दो तरह के ही ईमानदार जगत में,

पहला वह जिसको मिला न अवसर।

दूजा वह जो भयभीत हो गया हो,

पकड़े जाने या नैतिकता से डरकर।

घोटालों में है जिन्हें प्राप्त महारत,

हथेली पर इज्ज़त लिए फिरते सारी।

बेईमानी का न छोड़ें कोई मौका,

पर ढूंढते फिरते हैं ईमानदारी।


बेईमानों के विविध समूह बना करके,

करते हैं विधिवत बेईमानी बारी-बारी।

बेईमानी के धंधों के भी अपने उसूल हैं,

जिन्हें निभाने में रहती पूरी ईमानदारी।

घनिष्ठ मित्रता निभाते हैं मिल-जुलकर,

बड़ी अजीब सी है इ‌नकी कारगुज़ारी।

बेईमानी का न छोड़ें कोई मौका,

पर ढूंढते फिरते हैं ईमानदारी।


जानकारी करके सब ही पक्की ,

हम खुद को बनाएं शक्तिशाली।

दे सके न धोखा हमें भ्रमित कर,

निज ज्ञान से करें अपनी रखवाली।

धैर्य-विवेक से हम करें नियोजन,

और बाधाओं से जूझने की तैयारी।

बेईमानों को हम सबको सिखा दें,

सर्वत्र तब मिल पाएगी ईमानदारी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy