हेलोविन हेलोविन !!!
हेलोविन हेलोविन !!!
एक त्यौहार जो,
अक्टूबर में आता,
पश्चिमी सभ्यता में,
हेलोविन कहलाता,
अमेरिका, ब्रिटेन,
जापान,
मेक्सिको में,
यह त्योहार मनाया जाता,
चॉकलेट लेने का दिन,
यह कहलाता,
छोटे बच्चों को,
बड़ा लुभाता,
बच्चे ट्रिक ओर ट्रीट,
नाम से इसे मनाते,
हैलोवीन,
के नाम अनेक,
परंतु यह फुल ऑन,
मस्ती का दिन,
बन जाता,
कद्दू खोखला,
एक लिया जाता,
बनाकर आंख नाक,
लैंटर्न बना,
लटका दिया जाता,
बुरी आत्मा,
ना खेतों को,
खराब करने पाए,
पहले यह दिन,
इसलिए भी मनाया जाता,
पहन के चोंगा ,
भूतों वाला,
भूतों को,
ही डराया जाता,
कद्दू एक बड़ा,
लिया जाता ,
बनाकर आंख नाक,
उसको लटका दिया जाता,
नए वर्ष की,
शुरुआत में
हेलोविन मनाया जाता,
जो अक्टूबर में आता,
हेलोवीन जो,
आता है,
सेल्टिक लोगों,
द्वारा मनाया जाता है,
इरिक लोगों की,
मान्यता अनुसार,
हेलोवीन पर ,
जैक ओ लैंटर्न बनाया जाता,
खोखले कद्दू,
और सेब को लेकर,
आंख नाक,
गुदवाया जाता,
रख मोमबत्ती फिर,
उसके अंदर,
मोमबत्ती जला,
उसको लटका देते,
खत्म हो गया,
जब त्योहार,
फिर हेलोवीन को,
दफना देते,
कई जगह,
पर लोगों द्वारा
डंकिंग एप्पल बोबिंग का,
खेल भी खेला जाता,
तैराकर एप्पल को पानी में,
दांतों से फिर,
उठाया जाता,
और हेलोवीन डे,
मनाया जाता,
फेमस बहुत यह,
खेल हो गया,
मनोरंजन का,
अनूठा मेल हो गया।।
