STORYMIRROR

shruti chowdhary

Drama Tragedy Classics

4  

shruti chowdhary

Drama Tragedy Classics

हमें मुस्कुराने की आदत नहीं

हमें मुस्कुराने की आदत नहीं

1 min
217

ख़ुशी जो देखी नहीं जिंदगी में 

हमे किसी से शिकायत नहीं 

ख़ुशी मिल भी गयी तो रहेगी उदासी 

हमे मुस्कुराने की आदत नहीं

 

ख़ुशी तो है हवा का झोंका 

हमे पकड़ने की इच्छा नहीं 

दुखों के बोझ को कम करना है

हमे मुस्कुराने की आदत नहीं

 

चाहे कितने करलो तुम सितम 

हम न भूल पाएंगे कोई गम 

खुसी बांह छुड़ाकर चली जाएगी

हमे मुस्कुराने की आदत नहीं


पलकों से ख्वाब गिरकर चूर हो गए 

क्यों जिंदगी से मजबूर हो गए 

मंज़िलें मेहनत बिना मिलती नहीं 

हमे मुस्कुराने की आदत नहीं


मदद, मर्यादा और त्याग का मोल नहीं 

आस्था और विश्वास का अस्तित्व नहीं

थक जायेंगे अपमान के सूखे पत्ते समेटते हुए 

हमे मुस्कुराने की आदत नहीं


हमने जिंदगी से बस इतना चाहा 

सबके साथ प्यार से इज़्ज़त से रहे 

न कोई मोह, बस करुणा साथ लिए चले जहाँ से

हमे मुस्कुराने की आदत नहीं


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Drama