STORYMIRROR

shruti chowdhary

Abstract Drama

4  

shruti chowdhary

Abstract Drama

अब रुक भी जाओ

अब रुक भी जाओ

1 min
274

अब रुक भी जाओ 

कब से पुकार रही हूँ

सुन भी लो दो घड़ी

कुछ कहना है 

कभी अपना हाल 

भी पूछा है 

जैसे औरों से पूछती हो 

समय से खाया की नहीं

गर्म पानी पिया की नहीं 

काम बना की नहीं 

कोई मुश्किल तो नहीं 

सबकी जरूरत का सामान 

बनती हो कभी अपनी भी 

ख्वाहिश पूरी होती की नहीं 


निःसंकोच दौड़ लगाती हो

कभी अपनी धड़कन सुनी की नहीं 

कभी सोचा भी अपना थके पैरो को 

तेल की मालिश का उपहार दे दूँ 

या सर के दर्द को प्यार से सहला दूँ 

मुझे पता है तुम्हें मीठे बोल 

पसंद है उनसे जिन्हें 

तुम्हारा दुःख नहीं दिखता 

पर तुम चुप्पी साधे बैठी हो 

पलटकर सबक सिखाने 

की कसम क्या खायी कभी 

अरे सुनो न ... काम का कोई अंत नहीं 

उनके लिए जो सिर्फ

तुम्हारी कमियाँ बताते है 


भरी आँखों से मान लेती हो 

हर एक चुभने वाली बात 

कभी दृढ़ होकर

खुद पर अभिमान किया कभी 

कभी शीशे में चेहरा देखकर

मुस्कुराना तो भूल ही गयी

तुम्हें दिखती तो केवल 

झुरियाँ, धब्बे और सफ़ेद बाल 

कभी आराम से 

चाय की चुस्की ली तुमने

रुको न ज़रा 

अब तो सांसें भी 

छोटी हो गयी

इतना मत चलो 

जिनको तुमसे कोई 

मतलब नहीं 

कुछ पल ख़ुशी से 

जीने का हक़ जताया कभी 

अब अपने आप को समेटो 

कभी खुद से भी मिल लो 

प्यार से मुझे गले लगा लो 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract