STORYMIRROR

Anita Chandrakar

Classics

4  

Anita Chandrakar

Classics

दम घुटता है

दम घुटता है

1 min
437

 भूल गई हँसना अब, कहीं दिल नहीं लगता।

टूट गया नाता उजाले से, अंधेरा नज़र आता।


दम घुटता है यूँ अकेले में, कमरा मेरा राज़दान।

खिड़की से निहारना चाँद को, अब नहीं भाता।


शीतल हवा की ताज़गी भी, बेअसर आज मुझ पर।

गुज़र जाती ख़ुशबू यहीं से, मन तड़पता रह जाता।


रिमझिम बारिश की बूँदों पर, नहीं टिकती नज़र।

पीर सीने की मिटती नहीं, आग और दहक जाता।


कैद है मन यादों के पिंजरे में, तू चला गया बहुत दूर।

तुम ख़ुश रहो, मुझे कहीं और दिल लगाना नहीं आता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics