STORYMIRROR

Payal Meena

Classics

4  

Payal Meena

Classics

माँ

माँ

1 min
351

घनघोर अंधेरे में एक हल्की

उजियारे की किरण दिखी

मैंने अधखुली नजरों से देखा कोन है

कौन है वो जो मेरे अंधियारे जीवन मे

रोशनी लेकर आया है


थामा है हाथ मेरा ओर फिर से

चलना सिखाया है

भूल था मुस्कुराना

उसने फिर से हंसना सिखाया है


गुम था गुमनामी के अंधेरो में

उसने आकर सही रास्ता दिखलाया है

में भुला था क्या अस्तित्व है मेरा

उसने मुझसे, मुझे मिलाया है


वो को है, वो को है

मैंने गौर से देखा, वो मेरी माँ है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics