STORYMIRROR

Payal Meena

Inspirational

4  

Payal Meena

Inspirational

उड़ान

उड़ान

1 min
329

मत रोको मुझे, मत टोको मुझे

उड़ने दो खुले आसमान में

सपने के महल बनाने दो

पूरा तुम उनको करने दो


मत काटो मेरे पंख

दो मुझे नई उड़ान

मत समझो मुझे तुम बोझ

में हूं तुम्हारा अभिमान

में लक्ष्मी बनकर आई हूं


क्यों शापित मुझे समझते हो

मेरे कंधों पर ही सारी

बंदिशें क्यो धरते हो

क्या मुझे नही अधिकार यहां


अपने मन का कुछ करने का

मत बांधो मुझको बेड़ियों से

ऊंची उड़ान मुझे भरने दो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational