STORYMIRROR

Payal Meena

Children

4  

Payal Meena

Children

–बचपन एक प्यारा स्वप्न

–बचपन एक प्यारा स्वप्न

1 min
389


आज अनायस ही बचपन यादें

आँखो में उभर आई

कितना क्षणिक होता है ये बचपन

कब छोटे से बड़े हो गये

मानो पलक झपकते ही

पर अब भी स्मृतियों में कैद है

वो निश्छल और भोला बचपन

जब खिलौनों को ही हकीकत

समझ लिया जाता था

वो कपड़े के गुड्डे-गुड़ियों का खेल

जिन्हें माँ बनाती थी अपने हाथों से

और बनाती थी उनके लिए

भांति-भांति के वस्त्र रंग-बिरंगे

उन खिलौनों में जीवन्तता का

आभास करना कितना सुखद था

पर समय की घड़ी कब रुकती है

घड़ी ने अपनी रफ्तार पकड़ी

और हम बड़े हो गए

जिंदगी की गाड़ी सरपट

दौड़ रही है पटरी पर अनवरत

और हमें याद आता है वो क्षण

जब हम माँ की गोद से उतर कर

सवार हुए गाड़ी में आगे बढ़ने के लिए

काश हम घड़ी की सुइयों को रोक पाते

और चले जाते लौटकर माँ की गोद में

एक बार फिर से जीने अपना बचपन।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children