STORYMIRROR

Amit Kumar

Fantasy Inspirational Children

4  

Amit Kumar

Fantasy Inspirational Children

दुआ

दुआ

1 min
164

माँ एक दुआ सी 

हमेशा मेरे लिए

मेरे सर पर उसका आशीष

उसकी रहमत

वो जन्मों के सफर की मन्जिल है


वो मेरी ज़िंदगी के अरमानों का साहिल है

उससे ही मिला है जहाँ मेरा मुझको

उसकी ही दुआओ का सिला मेरी बन्दगी है

वो है तो मैं हुँ

वो नहीं तो कुछ भी नहीं।


वो माँ है मेरी माँ

प्यारी माँ जग से न्यारी माँ

एक दुआ है जो हर वक़्त साथ चलती है

उसकी रहनुमाई है जो तक़दीर बदलती है

वो खुदाया सरमाया है


मेरी ज़िंदगी में वो

मेरा खुदा मैंने पाया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy