दुआ
दुआ
माँ एक दुआ सी
हमेशा मेरे लिए
मेरे सर पर उसका आशीष
उसकी रहमत
वो जन्मों के सफर की मन्जिल है
वो मेरी ज़िंदगी के अरमानों का साहिल है
उससे ही मिला है जहाँ मेरा मुझको
उसकी ही दुआओ का सिला मेरी बन्दगी है
वो है तो मैं हुँ
वो नहीं तो कुछ भी नहीं।
वो माँ है मेरी माँ
प्यारी माँ जग से न्यारी माँ
एक दुआ है जो हर वक़्त साथ चलती है
उसकी रहनुमाई है जो तक़दीर बदलती है
वो खुदाया सरमाया है
मेरी ज़िंदगी में वो
मेरा खुदा मैंने पाया है।
