STORYMIRROR

Harshita Dawar

Abstract Inspirational Children

4  

Harshita Dawar

Abstract Inspirational Children

नन्हे हाथों का कमाल

नन्हे हाथों का कमाल

1 min
289

इन नन्हे हाथों को चूम लेती हूं

जब देखती प्यारी कारीगरी दुनिया


में सबसे अधिक प्रभावित होती हूं 

प्यार से सहला कर पीठ थप थापा देती हूं


डरना मत बस बढ़ते जाना ये विश्वास जगा देती हूं

मां है ना बस चलते जाना दुनियां का सामना करवा देती हूं


हर्षिता की भूमिका निभाती मुस्कुरा देती हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract