STORYMIRROR

Harshita Dawar

Inspirational

3  

Harshita Dawar

Inspirational

आजादी के हसीन ख्वाब

आजादी के हसीन ख्वाब

1 min
168

आजादी के हसीन ख्वाबों को यूं ही सजाते रहेंगे

गर्व से अपने देश का झंडा यूं ही लहराते रहेंगे

जलने वाले को भारत वासी बन यूं ही जलाते रहेंगे

देश के गद्दारों को यूं ही एकता की मिसाल दिखाते रहेंगे

ना समझ है ये मुकबरी करने वाले

इनकी समझदारी को नको चने चौब्वाते रहेंगे

हमारे जुनून को मत ललकारों दुनिया वालो यूं

ही हर देश में भारत के मान के झड़े गाड़ते रहेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational