गरीब का बच्चा
गरीब का बच्चा
गरीब का बच्चा
न सांप से डरता था
न शैतान से
बस डरता था भगवान से
जो उसकी रानी जैसी मां से अलग ना कर दे
गरीब का बच्चा
पहने एक कच्छा चला जाता था
हर गांव
पहने एक बनियान चला जाता था
बारात
गरीब का बच्चा
घूमता था हर गली
हर मुहल्ला इस आस में
की मिल जाए उससे दान
अन- दान
गरीब का बच्चा
सोता था जमीन पर
रानी मां के पास
इस आस में की
उसकी रानी मां अब ठीक हो जाए
वो गरीब का बच्चा।
