STORYMIRROR

Yogeshwari Arya

Romance

4  

Yogeshwari Arya

Romance

मेरे महबूब

मेरे महबूब

1 min
229


लोग कहते हैं मेरी 

मेहबूबा को खुदा ने चांद सा तराशा है

अरे 

मेरे महबूब को खुदा ने 

खुद सा तराशा है

आंखे समुद्र से भी गहरी

होठ बादल से भी मुलयाम

और उस पे अाई मुस्कान

शांत समुद्र में उफनते लहरों के जैसी

रोमांचित तथा अत्ती मनमोहक।

नज़रे ऐसी की देख भर ले तो

गला सूख जाए 

धड़कन रुक जाए

और मन तार तार हो जाए

खुदा ने क्या खूब तराशा मेरे महबूब को

समुद्र से निकली मोती से भी चमकीला

उफनती लहरों से भी मनमोहक

उगते सूरज से भी सुंदर

ढलते साम से भी खूबसरत

खुद का ही रूप 

इंसानी रूप 

बिखेरा है खुदा ने।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance