STORYMIRROR

Goldi Mishra

Children Stories Inspirational

4  

Goldi Mishra

Children Stories Inspirational

प्रयास और मेरी आस

प्रयास और मेरी आस

1 min
246


ना मायूस हो ना हताश हो,

जीत जाओगे तुम हर बाज़ी अगर अटल तुम्हारा प्रयास हो,।।

माना जिंदगी में ठोकर मिलेगी,

पर जिंदगी अनेकों मौके भी देगी,

खुद पर तुम भरोसा ना खोना,

धुंधली हो जब राहें तुम आस ना खोना,।।

ना मायूस हो ना हताश हो,

जीत जाओगे तुम हर बाज़ी अगर अटल तुम्हारा प्रयास हो,।।

अनेकों मुश्किलें जिंदगी की इन राहों में आयेंगी,

पर तुम्हारे प्रयासों से मुश्किलें भी ओझल हो जाएगी,

अपने हौसले पर टिके रहना,

नामुमकिन को मुमकिन बनाने की खातिर हर संभव प्रयास करना,।।

ना मायूस हो ना हताश हो,

जीत जाओगे तुम हर बाज़ी अगर अटल तुम्हारा प्रयास हो,।।

कुछ पाने की खातिर एक जुनून जरूरी है,

राहें जैसी भी हो हिम्मत से आगे बढ़ना जरूरी है,

माना पुराने ज़ख्मो के दाग बदन पर आज भी है,

हर हालात का सामना करने का जज्बा दिल में आज भी है,।।

ना मायूस हो ना हताश हो,

जीत जाओगे तुम हर बाज़ी अगर अटल तुम्हारा प्रयास हो,।।

रोज़ एक नई शुरुआत करो,

जिंदगी की किताब के पन्नो पर रोज एक नई कहानी रचो,

ना कमजोर तुम पड़ना ना अपने प्रयास को तुम बिखरने देना,

जो गीत भरे नई आस उस राग पर सुध खो कर तुम झूमना,।।


Rate this content
Log in