हमारा स्कूल
हमारा स्कूल
सुन्दर प्यारा प्यारा न्यारा,
है अपना स्कूल हमारा।
यहां पिता से गुरुजन प्यारे,
भाई-बहन से मित्र हमारे।।
सुबह प्रार्थना हम सब को ही,
ईश्वर की अनुभूति कराती।
विविध ज्ञान रोचक वातो की,
मुझे जानकारी मिल जाती।।
शिक्षा के संग स्वास्थ्य का भी,
मुझे ख्याल रखना सिखलाता।
योग खेल के द्वारा ही सबका,
तन मन जीवन धन्य बनाता।।
विस्तृत प्रांगण फुलवारी में,
रंग रंग के फूल खिले है।
पुस्तकालय मे जाकर पढने,
को रोचक बहुग्रन्थ भरे है।।
उन्नत स्वच्छ विशाल हमारा,
विद्यालय है मनभावन।
ज्ञान नीति आचार सिखाकर,
कर देता हमको पावन।।
