बुजुर्गों का आशीर्वाद
बुजुर्गों का आशीर्वाद
धन बहुत बड़ा जग में आशीष बुजुर्गों का ।
अभिमान त्याग जो ले सौभाग्य बड़ा उसका ।।
बच्चों को सिखलाएं वह मान करें इनका ।
धन यश आयु विद्या की खान हृदय जिनका ।।
जहां मान नहीं इनका वो घर है मरघट सा ।
पग-पग पे मुसीबत है दुर्भाग्य सदा उसका ।।
दिन रात कलह होवे तन बुद्धि ना काम करे ।
इनकी आहों को सुन ईश्वर भी हित न करे ।।
जो व्यक्ति बुजुर्गों का भगवान सा मान करे ।
सुख सुविधा का उनकी जो कोई ध्यान करें ।।
वह सदा सुखी जग में सब ही सम्मान करें ।
धन वैभव सुख मिलते ईश्वर भी मदद करे ।।