STORYMIRROR

vandna Kumari

Inspirational Children

4  

vandna Kumari

Inspirational Children

जाग तुझको दूर जाना हैं

जाग तुझको दूर जाना हैं

1 min
386

जाग तुझको दूर जाना हैं

बंद किस्मत जगाना हैं

विश्वास को अडिंग रखना है 

जंजीर तुझको तोड़ना है। 


जाग तुझको दूर जाना हैं 

हर नौका पार लगाना है 

लहरों से टकराना है 

सागर को पार लगाना है 


जाग तुझको दुर जाना हैं 

कमजोरी को ताकत बनाना है 

राह को फूल से सजाना हैं 

विजय भारत का पताका फहराना है। 


जाग तुझको दुर जाना हैं 

देश का ऋण चुकाना है 

माँ का सेवा करना है

माँ के खातिर कुर्बानी देनी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational