STORYMIRROR

LALIT MOHAN DASH

Abstract Classics Inspirational

4  

LALIT MOHAN DASH

Abstract Classics Inspirational

प्यार कभी टूटता नहीं

प्यार कभी टूटता नहीं

1 min
315

कभी कभी अकेलापन

बहुत अच्छा लगता है

बिलकुल लगता नहीं होता 

कि हम अकेले हैं 


वल्कि लगता है कोई जैसे 

मेरे साथ साथ रहती है 

एक पल केलिए भी जुदा नहीं होती


वो इतना नजदीक होती कि

मेरी साया से उसकी साया

टकराती है बार बार , लगातार

फिर दोनों मिल कर एक हो जाते हैं

और वो 

कदम पर कदम मिलाते हुए

मेरे साथ साथ चलती रहती है


हालांकि मैं उसे देख सकता नहीं

पर उसकी खुशबू से महकने

बहकने लगता है मन मेरे 


और उसकी सांस

 मेरी सांस की साथ मिल कर

 ये गीत गाने लगती है

जिंदगी प्यार की गीत है

जिसे हर दिल को गाना पड़ेगा


और कभी कभी उसके साथ

होते हुए भी 

मुझे ऐसा लगता है

जैसे मैं अकेला हूं और

ये अकेलापन मुझे सताने लगता है


ये कैसा अजीब अहसास है

मिलन में अकेलापन और 

अकेलापन में मिलन की आनंद


मुझे तो ऐसा लगता है

ये प्यार में मिलन और 

बिरह का अर्थ कुछ नहीं होता

वो तो हमेशा मिलन ही होता है


फिर मन और प्राण में 

गर प्रेमी को

एकसाथ दोनों के 

अहसास होने लगा तो

समझ लेना चाहिए 

ये प्यार कभी टूटेगा नहीं

जबतक है जान ...

गर हो सके तो उसके वाद भी ......


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract