रस्में
रस्में
रस्में
क्यों होती है ये रस्में
कहाँ से आती ये रस्में
क्यों निभाते ये रस्में
रस्मों को क्या,
कल की ही तो है
आज क्या मतलब
रस्में है नही माननी ये रस्में
रस्में है
पुरानी है
कई खामियां है
लेकिन खामखा नही ये रस्में
लोग बुलाना नहीं
लोग से मिलना है रस्में
सबको सब से मिलवाना है रस्में
सबको साथ लाना है रस्में
माना पुरानी है रस्में
बड़ो के आशिर्वाद लिये है रस्में
बंधन नहीं है रस्में
रिश्तों का सम्मान है रस्में
अकेले, अपने लिए जिदंगी भर जीते हैं
बस त्योहार, पारिवारिक प्रसंग में
सबको साथ लाने के लिए है रस्में।
