अफसोस मत कर
अफसोस मत कर
तू अपने घर से तो निकल
जो पीछे छूट गया उसका अफसोस मत कर
कर्ज होगे कई तुझ पर
थक-हार कर उस पर अफसोस मत कर
तू मजबूर है उन हालातों से
लेकिन की गई महेनत पर अफसोस मत कर
जो चाहा वो ना मीला
न मिलने पर अफसोस मत कर
क्या हुआ जो दुनिया छूट गई
इस दुनिया पर अफसोस मत कर।