कहानियों का साल
कहानियों का साल
हर दिन लिखा एक अध्याय,
कभी खुशी, कभी ग़म का है समाय।
किस्सों ने दिल को छुआ,
जीवन ने हर मोड़ पर कुछ नया दिया।
साल की कहानियाँ, जोड़ी एक माला,
हर पल में छुपा था जीवन का मेला।
ये साल भले ही बीत गया,
पर उसकी कहानी बस अमर हो जाये।