साल की अंतिम पंक्तियॉं
साल की अंतिम पंक्तियॉं
साल का सूरज ढलने को है,
यादों का दीप जलने को है।
जो पाया, जो खोया, सब संजो लिया,
बीते पलों को दिल में पिरो लिया।
अंतिम पंक्तियाँ कहती हैं आस,
नए सपनों का होगा अहसास।
जो गुजरा वो बस एक पड़ाव है,
आगे बढ़ना ही हमारा जवाब है।