बसंत आया है रंगीला
बसंत आया है रंगीला
बलमा तुं है छेल छबीला,
मुज़को प्यारमें रंगनेवाला,
आ कर मुजको दिलमें समा जा,
आजा बसंत आया है रंगीला।
शितल पवन सररर सरके,
जियरा तेरे मिलन को तरसे,
आ कर मेरी तरस मिटा जा,
आजा बसंत आया है रंगीला।
बिरहाँ के आंसु बहाती हुं मै,
रातें बिताउं तारे गीन गीन मै,
आ कर पतझ़ड मेरी दूर कर जा,
आजा बसंत आया है रंगीला।
अब न देर करना मेरे बलमा,
तेरे बिना मेरा जीवन है अधूरा,
आ कर सुंदर सूरत दिखा जा,
आजा बसंत आया है रंगीला।
युगो से ईन्तजार करती हुं तेरा,
हरपल दिल पूकारे नाम तेरा,
"मुरली" मिलन मधुर बना जा,
आजा बसंत आया है रंगीला।

