STORYMIRROR

Anjali Rajak

Tragedy Others

4  

Anjali Rajak

Tragedy Others

बख्श दो हमें

बख्श दो हमें

1 min
261

बख्श दो हमें

हम बेटी है समाज की

संपत्ति नहीं

जो हम पर अधिकार जमाते हो

क्या पाप है हम स्त्री जातियों का

जो हम पर अपनी मर्दानगी जताते हो

क्या हमारी चीख से तुम्हें डर नहीं लगता

तुम फिर भी हमें नोच खाते हो

तुम्हारी दरिंदगी का दर्द हम कैसे ब्यान करें

तुम तो जबान भी काट जाते हो


हैवानियत के बाद भी क्या तुम्हें दया नहीं आती

जो इज्जत हमारी लूटकर जिंदा जला जाते हो

कभी सोचा है तुमने कि तुम भी यदि लड़की होते

तो हर महीने पानी की तरह खून बहाते

अरे ! इतना ही नहीं

अपने शरीर से नवजीवन के लिए

तुम मौत से भी लड़ जाते

तुम कैसे सुकून से जी पाते

यदि तुम्हारे भी अंग खरोचें जाते

क्या शर्म से सिर झुकाते या

इज्जत पर लगा दाग मिटा पाते

इज्जत से जी पाना अब आसान नहीं

क्योंकि बेटियां बहुत सताई गई, कोई एक नहीं

मोमबत्तियों से श्रद्धांजलि मिलती है, इंसाफ नहीं


यहां इज्जत लूटने पर सिर्फ फाँसी होती है

रामायण या महाभारत नहीं

अब तो बख्श दो हमें

युग काल तक परिवर्तन हो गया

अब न गोविंद न राम है

सीता द्रौपदी के नाम अब भी बदनाम है

बख्श दो हमें

हम सिर्फ बेटी नहीं, वरदान है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy