STORYMIRROR

Anjali Rajak

Others

3  

Anjali Rajak

Others

मेरे बाद

मेरे बाद

1 min
261

अब जो मैं नहीं रही,

दुनिया मुझे याद करेगी,

कल तक जो मुझे रुलाया करते थे,

आज जनाजे के पीछे खुद रो रहे होंगे,

कुछ नौटंकी वाले होंगे,

और कुछ झूठी जज़्बात दिखाएंगे,

तड़पेगा तो वहीं

जो हमें दिल में बसाते थे,

जिनकी आंखें चमक गयी थी,

मेरे इस दुनिया में आने के बाद,

उनका दिल दहल गया होगा,

मेरे जाने के बाद,

कलेजा फट गया होगा उसका,

जिसकी कोख़ से मैंने जन्म लिया,

सबको पीछे छोड़कर,

मैंने बहुत आगे चल लिया ।



Rate this content
Log in