STORYMIRROR

Anjali Rajak

Others

4  

Anjali Rajak

Others

क्या मिल पायेगा छुटकारा

क्या मिल पायेगा छुटकारा

1 min
214

बेटियों तुम घर में ही कैद रहो

बाहर दरिंदे घूमते है

लेकिन वो बेटी कहां जाए

जहां दरिंदे घर में ही बसते है

इसलिए घर में भी चौकन्ना रहना

क्योंकि बाप भाई घर में भी तो होते है

घिनौना अपराध करें वो

और शर्म से सिर तुम्हारे क्यों झुकते है

वो हैवान तो हवस की आग में

बहन-बेटियों तक को झोंकते है

लोग अंग-प्रदर्शन का बहाना बनाते है

अरे वो तो छः माह की बच्ची तक को भी कहां छोड़ते है

तन से कपड़ा हटने मत दो

समाज अश्लील ठहरायेगा

इसी अश्लीलता को वो

तुम्हारे बलात्कार की वजह भी बतलायेगा

तुम शर्म से जीती रहोगी

और वो दरिंदा एक और जिंदगी लूटने

वापस कारागार से छूट जायेगा

तब क्या करोगी

जब अपने घर में भी

तुम्हें तुम्हारा बाप-भाई सतायेगा

बहुत मुश्किल है तुम्हारा

इज्जत से जी पाना

कर सकोगी अंत

हर उस अपराधी का


अगर तुमने है ठाना

अगर तुमने है ठाना

इस हैवानियत की

अकेली सजा मौत ही होती है

क्योंकि बलात्कार के बाद भी

बेटियों की सिर्फ भयानक लाश बचती है

जो चीख-चीखकर केवल

न्याय मांग रही होती है

क्या मिल पाएगा छुटकारा

बेटियों को कैद कर घरों में

अब भी बलात्कार से

जब डर लगने लगे घरों में

 अपने ही बाप भाई से ?


Rate this content
Log in