STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Comedy

4  

Dinesh Dubey

Comedy

भूत की बातचीत

भूत की बातचीत

1 min
261

एक रात मेरे कमरे में ,

कुछ आवाज आने सी लगी,

नींद खुली पर आंखें बंद रखी,

दो लोगों की बाते जो सुनी,।


पति पत्नी थे दोनों शायद ,

पत्नी कहने लगी पति से ,

ये बहुत लिखता है हमारे बारे में,

उसे सबक सिखाते हैं,।


पति बोला अरे मुरख ये तो,

अच्छा लिखता है हमारे लिए,

इसे सबक सिखाएगी तो ,

अच्छी चुड़ैल कहां बन पाओगी।

चुड़ैल सोची मुझको देखी ,

खीस नीपोर के बोली ,

अच्छा भरा मोटा माल है ,

प्यास पूरी मिट जायेगी ,।


भूत बोला प्यास मिटाने के,

चक्कर में एक अच्छा आदमी ,

गवा दोगी जो कम से कम ,

हमें अच्छा तो दिखलाता है,।

चुड़ैल लालच को कर काबू में ,

बोली निकल चलो यहां से ,

वरना दिल मेरा मचल जायेगा,

ये मोटा माल मरहूम हो जायेगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy