STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Romance Fantasy

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Romance Fantasy

कॉलेज के दिन

कॉलेज के दिन

1 min
308

कॉलेज के दिनों में एक लड़की से आंखें लड़ गईं

लड़की तो खुश थी मगर उसकी मम्मी बिगड़ गई

लड़की पर उसकी मम्मी पूरी निगाहें रखती थी 

हमें निकम्मा, नालायक आवारा ही समझती थी 

चोरी चोरी चुपके चुपके हम दोनों मिला करते थे

चुपके चुपके बुक में ही प्रेमपत्र रख दिया करते थे

एक दिन हमारा प्रेमपत्र उसकी मम्मी ने पढ़ लिया

जितने भी बुखार होते हैं सब हम पर चढ़ लिया 

भगवान जाने अब कौन सी आफत आने वाली थी

ख्वाबों में सुन डाली हमने होती जितनी गाली थीं 

गुस्से से उफनती उसकी मम्मी हमारे घर पे आ गईं

उन्हें देखकर अपनी जान पत्ते जैसी कंपकंपा गई

हे भगवान, लाज रख लेना, अब जो होने वाला था

घरवालों के बीच हमारा फालूदा निकलने वाला था

पर होनी को शायद कुछ और ही मंजूर होता है 

होता वही है जो कुछ भी सब ऊपरवाला करता है

कहने लगीं "तुम तो बड़ा अच्छा प्रेमपत्र लिखते हो

शक्ल से थोड़े पैदल हो पर अक्ल तो थोड़ी रखते हो

पिंकी से शादी कर दूंगी पर वादा एक करना होगा 

पिंकी के पापा को ऐसा लैटर लिखना सिखाना होगा" 

उनकी बातें सुन के हमरी जान में जान आ गई

पिंकी के संग संग उसकी मम्मी भी हमें भा गई। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy